इस दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर भाई को मिठाई खिलाती है,और भाई उन्हें देतें तोफहा हैं भाई का तोहफा देख बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया भी कहते हैं। भाई दूज के मौके पर आप भी अपने भाई – बहनों को Bhai Dooj Whishes से शुभकामनाएं भेजें|
Thank you