दोस्तों आज मै आप सभी के लिए Special Diwali Whishes ,Quotes हिंदी में लेकर आई हूँ ये quotes बहुत ही अनोखें और निरालें हैं जो आप लोगो की मदद करेंगे अपनों को और आपके friends को दिवाली Wish करने में क्यूंकि Friends दिवाली एक खुशियों का तथा जगमगातें दियों का Festival है जो अपने साथ बहु सारी खुशियाँ और मिठाइयाँ लेकर आता है| दोस्तों इस त्योहार पर सब अंधकार मिट जाता है और सब जगह उजाला हो जाता है |
दोस्तों दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. दीपावली दीपों का त्योहार है. आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है. भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है.
दीपावली स्वच्छता व प्रकाश का पर्व है. हम सभी लोग दिवाली बड़ी धूम धाम से मनाते हैं. और साथ ही साथ एक दुसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते है|
Thank you
मेरी तरफ से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं|