दोस्तों फैसला, निर्णय (Decision) वो है जो हम सबकी जिन्दगी मै बहुत महत्व रखता है क्योंकि इसके बिना हम अपनी लाइफ मै कोई भी काम नहीं कर सकतें है | फैसला वो शब्द है जो अगर सही लिया गया तो आपकी लाइफ बन जायेगी अगर गलत लिया गया हो पूरी लाइफ भी ख़राब हो सकती है|
दोस्तों ये जिन्दगी अनमोल है सबको अपनी लाइफ मै decision लेना का पूरा हक है , पर वो ही होना चाहिए नहीं तो एक गलत फैसला आपको अपनी लाइफ के लिए बाहरी पड़ सकता है |
तो दोस्तों आज मै आपको अपनी लाइफ मै सही Decision कैसे लें ये बताउंगी जो आपकी बहुत हेल्प करेगा आपको Success दिलवाने मै |
ये 4 Steps जो आपको बताने जा रही हूँ अगर आप इसे Follow करेंगे तो आप अपनी लाइफ को सक्सेसफुल लाइफ बना सकतें है |
Read more:
1. जो भी फैसला सोच-समझकर लो
दोस्तों कोई भी काम जल्दबाजी मै ना करें वो कहतें है ना जल्दी का काम शैतान का काम | ये आपका फर्स्ट स्टेप होता है अपनी लाइफ मै कोई भी काम शुरू करने का तो इसलिए आप जो भी प्लानिंग करें, या कोई Important काम करें तो उसके लिए जो भी Decision लें ठंडे दिमाग से और शांत मन से लें क्योंकि जब हम रिलैक्स होतें है तो बेहतर सोच पातें है और एक अच्छा निर्णय ले पातें है|
Read More:
2.लोगो की आलोचनाओ के बारें मै ना सोचें
दूसरा स्टेप आज भी हम जब भी कोई काम करने की सोचतें है या करने जाते है तो हम लोगो के बारें ज्यादा सोंचते है की कोई हमें कुछ कहेगा तो नहीं तो दोस्तों बस इन सब चीजो के बारें मै सोचना बंद कर दो और पूरा focus अपना अपने लक्ष्य पर लगाओ क्योंकि आपका समय बहुत कीमती है लोगो की बातों पर अपना कीमती समय बर्बाद मत करो क्योकि दुनिया तो सब को बातें बनाती है आज के समय मै Competition इतना हो गया है की कोई किसी को लाइफ मै आगे बढ़ता देख नहीं सकता तो आप कुछ मत सोचो बस केवल और केवल अपने दिल (Heart) की सुनो ये हमेशा सच कहता है और सही Decision लेने मै आपकी हेल्प करता है |
3. खुद पर विश्वास रखो
तीसरा स्टेप कोई भी काम करने के लिए खुद पर विश्वास करना सबसे ज्यादा जरुरी है क्योकि जब तक हम खुद पर यकीन नहीं करेंगे की हम ये काम कर सकतें है या नहीं तब तक कोई भी हम पर यकीन नहीं करेगा तो आप खुद पर भरोसा रखे और अपना काम शुरू करे ये आपको आपकी मंजिल तक पहुचने मै हेल्प करेगा और आपका दिमाग और ज्यादा तेज चलेगा |
जब हम कोई भी काम खुद पर भरोसा रख कर करते हेना तो हामे हिम्मत दो गुनी हो जाती है तो हम उस काम को पूरी मेहनत, लगन और खुशी खुशी करतें है और सक्सेसफुल भी होतें है |
Read More:
4.निरंतर प्रयास करो कभी Give up मत करो
दोस्तों हम हम कोई भी काम शुरु करें तो उसमे सफलता एक दम से नही मिलती है उसमे टाइम लगता है तो आप जो भी काम शुरू करें तो उसे बीच मै ना छोड़े और ये ना सोचें की मुझे सफलता तो मिल ही नहीं रही है ,मेरे काम तो हो ही नहीं रहा है तो ऐसा बिल्कुल ना सोचे| और अपने सपने के बारें मै सोच लें क्योंकि हर व्यक्ति अपनी लाइफ मै कोई ना कोई सपना जरुर देखता है मुझे ये बनना या ये बनाना है तो आपका जो भी लक्ष्य है उसे पूरा करने मै अपनी पूरी जी जान लगा दें |
देखना आपको सफलता मिलने मै देर भले ही लग रही है लेकिन वो आपको एक दिन जरुर मिलेगी और ऐसी मिलेगी जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी वो कहतें है ना मेहनत कभी भी बेकार नही जाती है एक ना एक दिन जरुर रंग लाती है |
मित्रों ईश्वर के घर मै देर है पर अंधेर नहीं अगर कोई निरंतर प्रयास कर रहा है तो आपको अपनी लाइफ मै Success जरुर मिलेगी तो अपना कोई भी काम बीच मै ना छोड़े उसे पूरा करें|
Read more:
अंत मै ये ही कहूंगी की मैंने ये छोटी से कोशिश की है आपको बताने की आप अपनी लाइफ मै कोई भी Decision कैसे लें, जिससे आप खुश रहें और खुशहाल रहें |
धन्यवाद |