आज हम आपको छोटे बच्चों की कवितायेँ (Poem) जो की सरल भाषा मै है , बताने जा रहें हूँ जिसे बच्चे बहुत ही आसानी से याद कर सकेंगे |
अक्सर छोटे बच्चों को स्कूलों में कविताएं पढ़ाई जाती हैं फिर उन्हें घर से कविताएं लिखने को कहा जाता है, उनकी सहायता के लिए हमने बच्चों के लिए कुछ रोचक कविताएं लिखीं है जिन्हें मै आज आपके साथ share करने जा रही हूँ|
आज हम आपके के लिए लायें हैं 20+ Unique Poems For Kids In Hindi जो आपके बच्चों के स्कूल के वर्क में बहुत काम आयेंगी| ये बहुत सरल है याद करने में|
1.मेरी मम्मी
मम्मी मेरी प्यारी,प्यारी
दुनिया मै है न्यारी,न्यारी
पहनती है वह साड़ी
प्यार करती ढेर सारी।
पापा भी है प्यारे प्यारे
दुनिया मै है सबे न्यारे
मिठाइयां लाते ढेर सारी
जिसे हम बड़े मजे खाते।
मेरे प्यारे प्यारे पापा
2. हे भगवान
हे भगवान, हे भगवान।
हम सब तेरी हैं संतान।
ईश्वर हमको दो वरदान।
पढ़ लिख कर हम बनें महान।
हमसे चमके हिन्दुस्तान।
3.बिल्ली रानी
मेरी बिल्ली रानी है
लेकिन बड़ी सयानी है।
दिन भर घर में घूमती है
चूहों को भी मार भगाती है।
मम्मी जब दूध रखती है
झटपट आकर पीती है। ।
4.बन्दर मामा
बन्दर मामा बन्दर मामा,
पहने कुर्ता और पजामा।
गए मनाने थे पिकनिक,
हुई रास्ते में झिकझिक।
कालू कुत्ता सोया था,
सपनों में वह खोया था।
मामा का जब पैर पड़ा,
कुत्ता फौरन हुआ खड़ा।
खूब दूर-दूर तक दौड़ाया,
मामा का सिर चकराया।
कुत्ता बोला भौं भौं भौं,
मामा बोले खौं खौं खौं।
Read more :
5.मेरी नानी
नानी मेरी नानी
सारे जग से सयानी।
रोज सुनाती कहानी
कभी राजा कभी रानी
उनको याद जुबानी।
जब भी कोई तंग करता
डांट लगाती पुरानी। ।
6.आम राजा
आम है फलों का राजा
उसको खाते सब कोई ताजा
पापा जब भी बाजार जाते
ढेर सारे आम लाते
आम फल का राजा है
मैं पापा का राजा हूं
छोटा सा हूं , मोटा सा हूं
गोदी में सबके खेलता हूं।
Read more :
7. चंदा मामा
चंदा मामा आए हैं
रात भी हो गई है
तारों का आसमान है
टिमटिम टिमटिम तारे हैं
आंगन में डली चारपाई है
कहानियों की शामत आई है।
8.तितली रानी
तितली होती रंग – बिरंगी
फूलों पर घूमती डाली – डाली।
कोई लाल , कोई हरी ,होती कोई काली।
इतना कोमल इतना सुंदर
सब बच्चों लगती प्यारी।
हाथ किसी के नहीं आती
घूमती फिरती दुनिया सारी। ।
9.चूहे राजा, चुहिया रानी,
मेरी बिल्ली रानी है,
लेकिन बड़ी सयानी है।
दिन भर घर में घूमती है,
चूहों को भी मार भगाती है।
मम्मी जब दूध रखती है,
झटपट आकर पीती है।
10. आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे।
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।
11.धोबी आया धोबी आया,
कितने कपडे लाया..?
एक, दो, तीन,
एक, दो, तीन….धोबी आया धोबी आया,
कितने कपडे लाया..?
चार, पांच, छे,
चार, पांच, छे….धोबी आया धोबी आया,
कितने कपडे लाया..?
सात, आठ, नौ,
सात, आठ, नौ….धोबी आया धोबी आया,
कितने कपडे लाया..?
दस, दस, दस,
भाई , दस , दस , दस….
12. ऊपर पंखा चलता है
ऊपर पंखा चलता है,
निचे मुन्ना सोता है,
सोते सोते भूख लगी,
खाले बेटा मूंगफली,
मूंगफली में दाना नहीं,
हम तुम्हारे मामा नहीं,
मामा गए दिल्ली,
वहां से लाये दो बिल्ली,
बिल्ली ने मारा पंजा,
मामा हो गया गंजा,
मामा ने मारी लात,
चल पड़ी बारात,
बारात में दो बच्चे,
मम्मी डेडी अच्छे
13.मेरी किताब
मेरी किताब एक अनोठी किताब,
रहना चाहती हरदम मेरे पास।
बातें अनेक करती जुबानी
सिखलाती ढंग जीने का।।
मेरे प्रश्नों के उत्तर इसके पास,
हल करती तुरंत बार-बार।
हर एक पन्ने का नया अंदाज़,
मजबूर करता मुझे समझने को बार-बार।।
14.नया रंग नया ढंग,
मिलेगा भला ऐसा किस के पास।
मेरी किताब एक अनोठी किताब,
रहना चाहती हरदम मेरे पास।
15. डाकिया
देखो एक डाकिया आया,
थैला एक हाथ में लाया।
पहने है वह खाकी कपड़े,
कई चिट्ठियां हाथ में पकड़े।
चिट्ठी में संदेशा आया,
शादी में है हमें बुलाया।
शादी में सब जाएंगे,
खूब मिठाई खाएंगे।
16. मेरी दादी माँ.
माँ से प्यारी दादी माँ,
घर की मुखिया दादी माँ।
बाहर से झगड़ा कर आते,
तब गोद में छुपाती दादी माँ।
मम्मी जब पीटने आती,
तब बचाती दादी माँ।
अपने हिस्से की चीजें,
हमें खिलाती दादी माँ।
रात को बिस्तर में बिठाकर,
कहानी सुनाती दादी माँ।
औरत-मर्द सब बाहर जाते,
घर में रहती दादी माँ।
मंदिर जैसे भगवान बिना,
घर जैसे बिन दादी माँ।
इतनी प्यारी दादी माँ
मेरी प्यारी दादी माँ
17.चिड़ियों के बच्चें चार
चिड़ियों के थे बच्चे चार,
निकले घर से पंख पखार।
पूरब से पश्चिम को आए,
उत्तर से दक्षिण को जाएं।
पूरब पश्चिम,देख लिया
हमने जग सारा,अपना घर
खुशियों से भरा,सबसे न्यारा
सबसे प्यारा।
18.चुन्नू मुन्नू दो भाई,
चुन्नू मुन्नू थे दो भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई,
चुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
मुन्नू बोला मैं खाऊंगा,
झगड़ा सुन कर मम्मी आई,
दोनों को एक चपत लगाई..
कभी न लड़ना – झगड़ना,
आपस में तुम मिलकर रहना
19.गोल गोल लाल टमाटर
होतें है गोल लाल टमाटर
होतें जैसे गाल लाल टमाटर
खून बढ़ाता लाल टमाटर
फुर्ती लाता लाल टमाटर
स्वस्थ बनता लाल टमाटर
मस्त बनता लाल टमाटर
हम खाएं लाल टमाटर
बन जाएँ लाल टमाटर |
20.चिड़िया बोली
चिड़िया बोली कूट कूट कूट
दे दो मुझको दो बिस्कुट
भूख लगी है खाऊँगी
खा पीकर सो जाउंगी|
दूध जलेबी अच्छी है ,
पर इसमे तो मख्की है
कैसे खाऊ कैसे खाऊ
क्या भूखी ही सो जाऊ|
21.चंदा मामा
चंदा मामा गोल मटोल
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल
कल तै आधे, आज हो गोल
खोल भी दो अब अपनी पोल
रात होते ही तुम आ जाते,
संग साथ सितारे लाते.
लेकिन दिन मैं कहाँ छीप जाते,
कुछ तो बोल, कुछ तो बोल
22.आम है फलों का राजा
उसको खाते सब कोई ताजा
पापा जब भी बाजार जाते
ढेर सारे आम लाते
आम फल का राजा है
मैं पापा का राजा हूं
छोटा सा हूं , मोटा सा हूं
गोदी में सबके खेलता हूं।
23.चंदा मामा आये
चंदा मामा आए हैं
रात भी हो गई है
तारों का आसमान है
टिमटिम टिमटिम तारे हैं
आंगन में डली चारपाई है
कहानियों की शामत आई है।
24.रंग-बिरंगी तितली
तितली होती रंग – बिरंगी
फूलों पर घूमती डाली – डाली।
कोई लाल , कोई हरी ,होती कोई काली।
इतना कोमल इतना सुंदर
सब बच्चों लगती प्यारी।
हाथ किसी के नहीं आती
घूमती फिरती दुनिया सारी। ।
25. शेर निराला
शेर निराला हिम्मत वाला
लम्बी लम्बी मूंछों वाला
तेज नुकीले दांतों वाला
सब का दिल दहलाने वाला
हटो–हटो आया शेर
भागो–भागो आया शेर
26. चमकने लगा
चमका एक, अनेक चमकते
चमक उठा आकाश
खूब बड़े से चंदा मामा
चमके सबके पासा|
27.चूहे रजा चुहिया रानी
चूहे रजा चुहिया रानी
खाते बिस्कुट, पीते पानी
चूहे जी बीमार है
कसकर उन्हें बुखार है
चूहे भेया तड़प रहें हैं
कड़वी गोली सटक रहें है |
28.आज मंगलवार है
चूहे को बुखार है
चूहा गया डॉक्टर के पास
डॉक्टर ने लगाई सुई….
चूहा बोला उई उई ……
29.तितली उड़ी
तितली उड़ी, उड़ ना सकी
बस में चड़ी, सिट ना मिली
सिट ना मिली रोने लगी
कंडक्टर बोला आजा मेरे पास
तितली बोली चल हट बदमाश|
30.चंदा मामा
चंदा मामा आओ ना
दूध बताशा खाओ ना
मीठी लोरी सुनाओ ना
बिस्तर मै सो जाओ ना|
मै आशा करतीं की आपको ये Poems खूब पसंद आयेंगी और आपके बच्च्चे इन सरल भाषा की Poems को अच्छे याद कर पाएंगे |
Thank you