दोस्तों हमारी जिन्दगी मै रिश्तों की बहुत अहमियत होती है, वैसे तो सारे रिश्तें हमारे लिए महत्वपूर्ण लेकिन हमारी जिन्दगी मै best friend की जगह कुछ अलग ही होता है दोस्त तो
हमारे बहुत होतें लेकिन जो Best Friend उसकी जगह कोई नहीं ले सकता है क्योंकि वो सबसे निराला होता है और वो हमारी जिन्दगी का एक अहम् हिस्सा होता है|
कहते हैं उससे ही हम शॉर्टकट में B.F.Fबोलते हैं । क्योंकि वह हमारा सबसे बेस्ट फ्रेंड है ,पहले भी
था , अभी भी है ,और हमेशा रहेगा वह हमारा साथ जीवन भर नहीं छोड़ेगा दुख सुख में साथ पहले
भी दे रहा है और आगे भी देता रहेगा।
दोस्ती के बिना Life बहुत खाली खाली लगती है क्योंकि जो बात हम अपने Parents या अपने भाई -बहन (Sibling) से नही कर सकतें वो बात हम अपने Friends से कर लेतें है| हम अपने friend के साथ खूब मस्ती मजाक party भी कर सकतें है और अगर आपका दोस्त सच्चा है तो आप अपनी बातों को भी share कर लेंते है उससे|
दोस्तों
एक बात जरुर ध्यान रखना ये बहुत जरुरी है दोस्ती के लिए “दोस्ती का पहला रूल है
विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है|
इसलिए
कभी ऐसा कोई काम न करें,जिससे
आपके दोस्त का भरोसा आप पर से उठ जाए| अपने मित्र के साथ रिश्ता पूरी ईमानदारी से निभाएं और इस तरह का
भरोसा बनाकर रखें, कि जब
कोई आप पर विश्वास न करे,तब भी
आपका दोस्त आपकी हर बात का यकीन करे|
दोस्तों आज मै आपको ये बताउंगी की एक best friend की हमारी लाइफ मै कितनी और क्या अहमियत होती है वो क्यों जरुरी है हमारी जिन्दगी मै |
1.अपनी बातों को Share करना
दोस्तों जब भी हम बोर होतें है और हमारा मन नहीं लगता है तब अपने दोस्त के साथ कुछ भी बात share कर सकतें है| दोस्त के साथ बात करते समय वक़्त का पता ही नही चलता है की वो कब बीत गया और तब भी बातें ख़तम ही नही होती है |😊😊😊😊😊
2. जज कर सकता है
एक best friend हमें जज कर सकता है , मतलब हमारे बारें मै सब बता सकता है की हम गलत है या सही क्यूंकि वो हमारे बारें मै सब कुछ जनता है उस सब पता रहत है जैसे हमारा Nature, Habit extra .
3.स्वास्थ्य लाभ (Health Benefit)
दोस्तों आपको नही पता दोस्तों के होने से हमें Health Benefit भी होता है अब आप कहेंगे कैसे तो वो ऐसे-
- जब हम कहीं जा रहे होतें है तो वो हमारी तारीफ कर देता है की तुम आज बहुत स्मार्ट , ब्यूटीफुल या Handsome लग रहे हो या लग रही हो | इससे ना हमारा मूड बहुत अच्छा और खून दोगुना हो जाता है |”
- दोस्त को देखकर Face पर एक अलग ही Smile आ जाती है जो हमरी खुशी को बढ़ा देती है |
- अगर हमारी तबियत ख़राब हो और बस हमारे friend आ जाये घर पर तो एकदम हम बड़ा अच्छा महसूस करने लागतें है Infect अपने बीमारी को भी भूल जातें है |
- दोस्त के आ जाने से हम अपनी सारी टेंशन भूल जातें है |
- हम अपने दोस्त के साथ फ्रेश और हल्का महसूस करतें है |
- अगर हमें कोई बात ज्यादा परेशान कर रही है तो उसे हम अपने दोस्त से कहकर मन हल्का कर लेतें है |
'तो देखा दोस्तो आपने हुआ ना ये Health Benefit.'
4.Help लें सकतें है
दोस्तों जब भी किसी मुसीबत मै होतें है तब हम अपने दोस्त से मदद मांग सकतें है और हमारे दोस्त हमारी पुरी मदद करता है ये ही तो दोस्ती होती है की बुरे वक़्त मै हमारे दोस्त हमारा साथ नहीं छोड़तें है|सदेव हमारे साथ खड़े रहतें है |
वो हर समय हमारी मदद करने के लिए तैयार रहतें है | ये होती है सच्ची दोस्ती|
5.Party कर सकतें है
दोस्तों ,जब हम अपने Friend से मिलतें है तो बहुत सारी बातें करतें है और हँसी-मजाक करतें है और party करतें है | दोस्त के साथ party करने का मजा ही कुछ और ही आता हम सब खूब मस्ती करतें है मिलकर | और अगर साथ मै हमारा पुराना दोस्त भी आ जाये तो वो मजा दोगुना हो जाता है |
6. कहीं भी घूमने जा सकते है (Trip)
दोस्तों, friend के साथ हम कभी और कहीं भी Trip जा सकतें है और उस ट्रिप का मजा ही कुछ और ही होता है | हम सब मिलकर खूब मस्ती करतें है , और पुरानी यादें भी तजा हो जाती है | खूब Photos लेतें है ये ट्रिप हमारी सबसे यादगार ट्रिप बन जाती है |
7.सुख-दुःख मै साथ देना
दोस्तों एक बेस्ट friend हमारे सुख दुःख मै बहुत साथ देता है जैसे हमें कोई परेशानी है या कोई तकलीफ है जो हमसे solve नही हो रही है तो हम बेझिजक अपने दोस्त को बता सकतें है |
अच्छा दोस्तों कुछ बातें ऐसी भी होतीं है जो हमें अन्दर ही अन्दर खाए जाती है ऐसा लगता है की हम अपनी ये बात किसी से share कर लें अगर हम अपनी family से share नही कर सकतें तो ये बात हम अपने दोस्तों से share कर सकते है तो वो हमरी प्रॉब्लम समझते भी और हमें हमारी प्रॉब्लम का Solution भी देते है |
दोस्तों अपनी खुशी भी अकेले enjoy नही की जाती है , अगर ये खुशी friend के साथ share की जाये तो ये double हो जाती है |
8.Self Confident बनाना
दोस्तों, दोस्त हमारा self confident बढ़ाने मै बहुत मदद करता है और वो हमारी मजाक नहीं बनाता है बल्कि हमारे काम मै हमरी मदद करतें है पर हमारी प्रॉब्लम का solution निकल तें है जैसे –
• हमें कोई चीज समझ नही आ रही तो उसे अच्छे से समझायेंगे|
• अगर हम गलत रास्तें पर जा रहें है तो हमें रोकेंगे और सही राह दिखायेंगे|
• हमारा Confidence लेवल को बढ़ाने मै हमारी मदद करतें है |
• वो हमें Motivate करतें है |
तो दोस्तों अंत मै ये कहना चाहूंगी की दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती|
जरा सोच कर देखिए बिना दोस्तीं की जिंदगी कितनी बोरिंग सी लगती है और फीकी फीकी सी लगती है |
b.f.f के बिना हम किसके साथ अपने दिल की बात Share करेंगे, किसकी टांग खिचांई करेंगे, किसके साथ रूठना मानना करेंगे तो बस ये ही होती है दोस्ती और कितनी प्यारी होती है दोस्ती| दोस्ती के बारें मै जितना लिखा जाये वो कम ही है|
"दोस्तों एक सच्चा B.F.F बहुत मुश्किल से मिलता है तो हमें अपने दोस्त की कदर करनी चाहिए और कभी भी भूलकर उसके साथ धोखा नही करना चाहिए |"
मै आशा करती हूँ की आपको ये friendship की पोस्ट जरुर पसंद आई होगी और आप अपने जीवन मै फ्रेंडशिप की अहमियत समझ गए होंगे,ये कितनी जरुरी होती है हर एक व्यक्ति की लाइफ मै |
Conclusion- दोस्तों मै आप सब से ये जरुर कहना चाहूंगी की आप भी अपने दोस्त के कदर करें और उसका साथ कभी भी ना छोड़े|
FAQ:
1.Que :बेस्टी का क्या होता है?Ans: बचपन से आपकी उंगली पकड़ कर स्कूल जाने वाला मित्र जो की कॉलेज के समय में भी आपके पीछे की डेस्क पर बैठता हो। ऐसे खास मित्र को भी हम अपनी बोलचाल की भाषा में bestie बोलते हैं। आपका कोई खास दोस्त जिसे आप बचपन से जानते हैं Bestie, Besti और Besty जैसे शब्दो से इंट्रोड्यूस करते है। अब आपको भी अपने Bestie याद आने लगे होंगे।
2. Que.फ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में क्या अंतर होता है?
Ans:आपके दोस्त समय के साथ आपसे दूर होते जाते हैं लेकिन बेस्ट फ्रेंड आपके बुरे समय में भी आपके साथ रहते हैं। ऐसे दोस्त बहुत मुश्किल से मिलते हैं इसलिए इन्हें कभी खोना नहीं चाहिए। यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं।
3.Que:दोस्त कितने प्रकार के होते हैं?
Ans :दोस्ती के कई रंग और रूप हैं... कभी टांग खींचती है दोस्ती, तो कभी आखिर तक साथ देती है... कभी खट्टी-मीठी नमकीन है, तो कभी सतरंगी रंगों से सजी दुनिया सी...
4.Que :लड़कों से दोस्ती कैसे की जाती है?
Ans :यदि आप किसी लड़के से दोस्ती करना चाहती है तो सबसे उससे पहले बात करें। बिना बात किये लड़कों से फ्रेंडशिप नहीं की जा सकती है। बात करने के लिए आप किसी भी कॉमन टॉपिक पर बात करना शुरू कर सकतीं है, मौसम के बारे में बात करें, उसकी पसंद के बारे में बात करें और उससे पूछें लड़के को क्या पसंद है, कौन सा खेल उसे अच्छा लगता है आदि।