दोस्तों आज मै आपके लिए आलू पालक की एक जबरदस्त सब्जी की रेसिपी लेकर लाई हूँ,जो
जितनी खाने मै टेस्टीलगती है उतनी ही बनाने मै आसन है| ये झटपट से बनने वाली सब्जी होती है
ये बहुत जल्दी बनजाती है इसमे जो पालक है वो हमारी Health के लिए बहुत अच्छा होता है इसमे
भरपूर मात्र मै आयरन होता है |
आलू पालक बनाने की सामग्री(Ingredients For Potato Spanish curry
Ø 3 से 4 लोगो के लिए के लिए सब्जी
पालक
- 250 ग्राम
आलू
- 2 छोटे साइज़ के या 1 बड़ा आलू
टमाटर - 4
से 5 मीडियम साइज़ के
जीरा
- 1 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर
- आधा छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा छोटी
चम्मच
गरम मसाला पाउडर - आधा छोटी चम्मच
हींग
- एक पिंच
कसूरी मेथी
- 1 छोटी चम्मच ( क्रश इसे आप हाथ से करके डालें)
नमक - स्वाद अनुसार
आलू
पालक की तरी वाली सब्जी बनाने की विधि
(How to make Potato Spinach Curry Recipe)
सबसे
पहले आप पालक को अच्छी तरह साफ़ कर लें उसकी ज्यादा मोटी डंडी को पालक से अलग कर
दें फिर एक छलनी लें और उसमे सारा पालक डाल दें और उसे पानी से अच्छी तरह धो लें|
आप
पालक धोतें समय ये याद जरुर रखें की पालक मै थोड़ी मिटटी लगी रहती है तो उसे अच्छे
से दोनों हाथों की सहायता से 2 से 3 बार धोएं|
अब
पालक को प्रेशर कुकर मै डाल लें और उसमे थोड़ा आधा गिलास पानी डालकर उबलने रख दें
और उसमे ही छीले हुए कच्चे आलू के दो-दो पीस करके कुकर मै पालक के साथ उबलने रख
दें 3- 4 से सीटी मै आपका पालक और आलू उबल
कर तैयार हो जायेगा |अब पालक मै से आलू को निकल कर अलग ठंडा होने के लिए रख
दें और पालक को एक छलनी छान के ठंडा होने के लिए 5 से 7 छोड़ दीजिये जिससे इसका पानी निचुड़ जाये
जब ये ठंडे हो जाएँ तो मिक्स्सर जार मै इन्हें पीस लें और बचे हुए पालक के पानी को
आलू पालक की सब्जी मै डालने मै इस्तमाल
करें|अब उबले हुए आलू को छोटे छोटे
पीस मै काट लें|
अब आप अपने टमाटर को
पीस लीजिये और अब कढ़ाई में तेल
डाल कर गरम कीजिये सब मसलों को एक बाउल मै इकट्ठा कर लें और अब गरम तेल मै जीरा
डालिए जब जीरा चटकने लगे तो उसमे अपने सारे मसालें डाल दीजिये लें| अब उसमे अपना
टमाटर का पेस्ट डाल दीजिये और उसे अच्छे
से भून लें जब टमाटर अच्छे से भुन जाएँ तब उसमे अपने पीसे पालक का पेस्ट डाल दीजिये और और उसमे तभी कसूरी मैथी
भी हाथ से क्रश करके दल दीजिये अब उसमे उबले
हुए पालक का पानी भी डाल दीजिये अब दोनों को चमचे से मिला दीजिये और जब सब्जी मै
उबाल आने लगे तब उसमे कटे हुए आलू को डाल
दें और चला दें अब इसमे गरम मसाला पाउडर डाल
दें और इसे 10 से 15 पकने दें|
जब आपकी
सब्जी पक जाये तब उसमे दो से तीन चम्मच
दूध की मलाई डाल दें और एक से दो मिनट तक पकाएं फिर गैस को बंद कर दें और अब सब्जी को ढक दें|
तो लीजिये
दोस्तों आपकी आलू पालक की झटपट से बनने वाली स्वादिस्ट सब्जी तैयार है तो अब आप
अपने परिवार के साथ इसे enjoy कीजिये |
तो दोस्तों ये थी आलू पालक की सरल और टेस्टी सब्जी मै आशा करती हूँ जो आपको और आपके परिवारवालों को जरुर पसंद आयेगी |आप इसे बनाइये और अपनी Family के साथ Enjoyकीजिये |
FAQ -
- Question- पालक खाने से क्या फायदा होता है?
Ans: पालक या पालक की सब्जी खाने के फायदे निम्नलिखित हैं.
- डायबिटीज में पालक का सेवन करना चाहिए. ...
- पालक में मौजूद पोटैशियम शरीर में सोडियम की मात्रा कम करने
और रक्त वाहिकाओं का तनाव कम करने में मददगार होता है. ...
- अगर आप कब्ज या किसी अन्य पेट की समस्या से जूझ रहे हैं, तो पालक जरूर खाइए. ...
- आयरन प्राप्त के लिए पालक बेहतरीन सोर्स है.
2. Question- पालक में सबसे ज्यादा क्या पाया जाता है?
Thank you