आज हम आपको Best Dosti Shayari 2 Line में बताने जा रहें है जिन्हें आप अपने lovely दोस्तों को आराम से send कर सकतें है और उनकी ख़ुशी को बड़ा सकतें है| आप अपने दोस्तों को इन्हें भेजकर उन्हें एहसास दिला सकते है की आप अपने दोस्तों को कितना चाहते है ,दोस्ती एक ऐसा अनमोल रिश्ता होता है जिसे हमे सच्चे दिल से निभाना चाहिए।
दोस्ती को Life में इतना महत्व इसलिए दिया जाता है क्योंकि दोस्ती ही वह चीज है जो हमे किसी मुसीबत से निकालती है या हमारे ऊपर मुसीबत आने ही नहीं देती है क्योंकि जब भी हम कोई ग़लत कदम उठाने की कोशिश करते है हमारे दोस्त हमें रोक लेते है ,यदि कोई ग़लती हो भी गई तो हमारे दोस्त ही उस मुसीबत से निकालते है।
तो चलिए अब हम आपको Best Dosti Shayari 2 Line में बतातें हैं
*Tata के पास कारों की और
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं*
*हमे कोई “सपोर्ट” करे या ना करे लेकीन
हम भाई_भाई मिलकर
“विस्पोट” जरूर करेंगे..!*
*यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है*
*दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि
शादी हो गयी। *
*कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।*
*ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।*
*दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती ,
जिनसे दोस्ती हो जाती है , वही लोग ही स्पेशल हो जाते है !!*
*वो Glass ही क्या जिसमे Drink छूट जाये ,
और वो दोस्ती ही क्या जो एक लड़की की वजह
से टूट जाये !!@*
*Style ऐसा करो की दुनिया देखती रह जाए ,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए !!!*
*हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है ,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!*
*हामारी दोस्ती गणित के Zeroजैसी है ,
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है !!!*
*जिंदगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त Enquiry Counter है जो हमेशा कहते है
May I Help You*
*कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है ,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर हैं !!*
*शायद फिर वो तक़दीर मील जाए ,
जीवन के वो हँसी पल मील जाए ,
चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बैंच पे ,
शायद फिर से वो दोस्त मील जाए !!*
जीवन के वो हँसी पल मील जाए ,
चल फिर बैठे वो क्लास की लास्ट बैंच पे ,
शायद फिर से वो दोस्त मील जाए !!*
*हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है ,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है ,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।*
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है ,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।*
*तुझे भूलने से पहले
मैं खुद को भूल जाऊंगा ,
तू शमशान जाए दोस्त
इससे पहले मैं मर जाऊंगा।*
मैं खुद को भूल जाऊंगा ,
तू शमशान जाए दोस्त
इससे पहले मैं मर जाऊंगा।*
*हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है ,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।
जब भी मेरे दोस्त आ जाते है ,
गम के मेरे आंसू
ख़ुशी में बदल जाते है।*
गम के मेरे आंसू
ख़ुशी में बदल जाते है।*
*दोस्ती मुबारक सबको टेलिग्राम वाली,
ना देखा, ना मिले, पर मुलाक़ात रोज की है।*
ना देखा, ना मिले, पर मुलाक़ात रोज की है।*
*इतने प्यार से दोस्ती की है,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ, दोस्ती से ही पाओगे मुझे।*
*दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।*
*सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।*
*तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।*
*अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।*
*दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।*
*बेशक
दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।*