तो हम म सबको पता हैं दोस्त ज़िन्दगी में कितने खास होते हैं। पर कभी कभी कुछ गलतफमी से दोस्ती का रिस्ता कमजोर होता जाता हैं। "ये शायरी आपके रूठे दोस्त को मनाने में मदद करेगी| और बताएगी की आप उसकी जिन्दगी में कितने important है|"
आप चाहे तो इस Shayari को download करके अपने WhatsApp पर स्टेटस दे सकते हो जिससे की लगे आप अपने दोस्त के रूठ जाने से दुखी हो।
तो दोस्तों आपको हमारी Sad Dosti Shayari पोस्ट कैसी लगी हमें Comment जरुर बताना | हम आपके लिए इस तरह की पोस्ट शायरी आप लोगो के लिए लाते रहेंगे|
इसकेआलावा आप इस shayari को SMS रूप में अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हो। हमें जितना जल्दी हो सकता हैं उतनाही जल्दी अपने दोस्तों के साथ छोटी छोटी गलतफमी से निकलकर खुलकर दोस्ती निभानी चाहिए। Sad dosti shayari hindi sms जरूर पसंद आएगें।
*तो दोस्तों ये है कुछ Best Sad Dosti Shayari हिंदी में*
*सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,हमने कहा क़ुबूल है,सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे,हमने कहा,तेरी दोस्ती के साथ मरना भी क़ुबूल है।*
*साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।*
*दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।*
*हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।*
*दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है,
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।*
*दूरियों की ना परवाह किया करो
जब दिल चाहे याद किया करो,
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके
हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो।*
*एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।*
————–