Lyrics: Rashmi Virag
Music: Rochak Kohli
Starring: Ihana Dhillon, Karan Mehra, Amardeep Phogat
Label: T-Series
बेवफा तेरा मासूम चेहरा हिंदी lyrics
वह भी क्या दिन थे यारतुम्हें देखकर सारीयादें ताज़ा हो गयीतुम्हारे गले खनकऔर आयत की पायल की छनकपूरा मोहल्ला गूँज उठता था
दिल लगा भी लियाइश्क़ भी कर लियाचांदनी रात मेंहमने तारे गिने
दिल लगा भी लियाइश्क़ भी कर लियाचांदनी रात मेंहमने तारे गिने
ख्वाब जैसा कोईख्वाब थी ज़िन्दगीनींद टूटी तोहआया समझ ये हमें
राह वो जिसपे मैं चल रहा थाउसकी कोई भी मांजिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहराभूल जाने के काबिल नहीं हैबेवफा तेरा मासूम चेहराभूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहराभूल जाने के काबिल नहीं हैबेवफा तेरा मासूम चेहराभूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहराभूल जाने के काबिल नहीं हैभूल जाने के काबिल नहीं है
हो मेरी यादों से तू आज तक न गयाआँख में बारिशें तेरी मौजूद हैमेरी यादों से तू आज तक न गयाआँख में बारिशें तेरी मौजूद है
आज भी महफिलों में तेरे और मेरेनाम पहले की तरह ही मैश-हूर हैमेरे बर्बादियों की वजह मेंकहते है की तू शामिल नहीं है
कतल बाज़ार में हो चूका हुफिर भी तू मेरा कातिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहराभूल जाने के काबिल नहीं हैभूल जाने के काबिल नहीं है
कभी इस ओर कभी उस ओरचले जाते होमोहब्बत हमसे वफ़ा ग़ैरों सेये हुनर कहाँ से लाते हो
करवट बदल लेता हु मैं आज-कलजो कभी मेरे ख्वाबों मेंतुम चले आते हो
झूठी वफाओं की झूठी कहानीहै तूने सुनाई मुझेमेरे लिए तोह खुदा भी था झूठामैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफाओं की झूठी कहानीहै तूने सुनाई मुझेमेरे लिए तोह खुदा भी था झूठामैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़ख़्म है संभालेजो तूने दिए थे मुझेअब धड़कता है सीने में मेरेहै वो पत्थर कोई दिल नहीं है
ज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहाज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहामरके भी मुझको हासिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहराभूल जाने के काबिल नहीं हैभूल जाने के काबिल नहीं हैभूल जाने के काबिल नहीं है
वह भी क्या दिन थे यार
तुम्हें देखकर सारी
यादें ताज़ा हो गयी
तुम्हारे गले खनक
और आयत की पायल की छनक
पूरा मोहल्ला गूँज उठता था
दिल लगा भी लिया
इश्क़ भी कर लिया
चांदनी रात में
हमने तारे गिने
दिल लगा भी लिया
इश्क़ भी कर लिया
चांदनी रात में
हमने तारे गिने
ख्वाब जैसा कोई
ख्वाब थी ज़िन्दगी
नींद टूटी तोह
आया समझ ये हमें
राह वो जिसपे मैं चल रहा था
उसकी कोई भी मांजिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है
हो मेरी यादों से तू आज तक न गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद है
मेरी यादों से तू आज तक न गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद है
आज भी महफिलों में तेरे और मेरे
नाम पहले की तरह ही मैश-हूर है
मेरे बर्बादियों की वजह में
कहते है की तू शामिल नहीं है
कतल बाज़ार में हो चूका हु
फिर भी तू मेरा कातिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है
कभी इस ओर कभी उस ओर
चले जाते हो
मोहब्बत हमसे वफ़ा ग़ैरों से
ये हुनर कहाँ से लाते हो
करवट बदल लेता हु मैं आज-कल
जो कभी मेरे ख्वाबों में
तुम चले आते हो
झूठी वफाओं की झूठी कहानी
है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तोह खुदा भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफाओं की झूठी कहानी
है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तोह खुदा भी था झूठा
मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़ख़्म है संभाले
जो तूने दिए थे मुझे
अब धड़कता है सीने में मेरे
है वो पत्थर कोई दिल नहीं है
ज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहा
ज़िन्दगी भर जिसे मैंने चाहा
मरके भी मुझको हासिल नहीं है
बेवफा तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है
भूल जाने के काबिल नहीं है