एक प्रभावी नेतृत्व (Leadership)से पहले हम ये जानेंगे की लीडर कौन होता है ?
प्रतियेक संगठन (organization) एक लीडर बहुत जरुरी होता है क्योंकि ये वो एक अकेला व्यक्ति जो सब टीम मेम्बेर्स को साथ लेकर चलता है और organization को सफलता हासिल करता है | वास्तव मै लीडरशिप एक कला है जो लीडर को बाकि लोगो से अलग बनाती है| लीडर के पास जो हुनर होता है वो उसे उसके अनुभव (experience) से आता है | ये वो एक व्यक्ति है जो आर्गेनाइजेशन को टॉप ले जाने की शक्ति रखता है और ये अपनी मेहनत (Hard work), लगन , और अच्छे व्यबहार से organization को सक्सेस हासिल कराता है |
आज मै आपको एक अच्छे और प्रभावशाली लीडर बनने के जबरदस्त उपायें बताउंगी जो आपकी हेल्प करेगा Future लीडर बनने मै|
1.ईमानदार होना चाहिए
एक अच्छे लीडर बनाने के लिए सबसे पहले आपको ईमानदार होना चाहिए अपने काम के प्रति और अपने टीम मेम्बेर्स के प्रति क्योकि आपके टीम मेम्बेर्स आप से बहुत कुछ सीखतें है क्योकि वो आपको अपनी प्रेरणा inspiration मानतें है आप उनके लिए उनके गुरु के सामान होतें है|
2.आत्मविश्वासी होना
प्रतियेक लीडर का Self-confidence लेबल होना चाहिए ये ही उसकी काम करने की शक्ति को दर्शाता है और अगर उसे अपने आप पर Self -confidence होगा तो हर काम easily कर लेगा |
Read more:
3. सबको साथ लेकर चलना Teamwork
एक प्रभावी लीडर मै ये ख़ास बात होती है की वो अपनी टीम मेम्बेर्स को साथ लेकर चलता है और सब की बात सुनता है वो अपने आप को हिटलर नहीं समझाता है |
4. दूरदर्शी (visionaries) होना चाहिए
एक परफेक्ट लीडर को दूरदर्शी होना चाहिए की वो अपनी कल्पनाशक्ति और बुद्धिमानी के अनुसार future plan बनके रखे और साथ ही साथ उसका back-up plan भी | एक परफेक्ट लीडर Practical work करता है केवल अनुमान के आधार पर नही|
5. अपनी टीम मेम्बेर्स को मोटीवेट करना
ये एक परफेक्ट लीडर का बहुत बड़ा काम है की अपनी टीम को मोटीवेट करना वो अपने टीम से अच्छा व्यव्हार करे, मीठा बोले उन लोगो की प्रोब्लेम सोल्वेस करें और साथ ही साथ उन्हें encourage करें की तुम ये काम कर सकतें हो और जरुर कर सकतें हो | उनका होसला बढाकर |
6. निर्णयकर्ता decision maker
सही टाइम पर सही decision लेना आना चाहिए एक अच्छे लीडर को इसलिए बहुत सोच समझकर और अच्छे से विचार कर और अपने experience और बुद्धिमानी के आधार पर निर्णय लेना चाहिए क्योकि आपने गलत निर्णय लिया तो आपकी लीडरशिप पर सब संदेह कर सकतें है |
7.कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए
सबसे बड़ी की आप सबसे विनर्मता से बोलें सही शब्दों का चयन करे, कभी भी काम चलाऊ जैसे शब्दों का प्रयोग ना करे। जब आप अच्छे और आकर्षित शब्दों का प्रयोग करते है तो लोग आपसे आकर्षित होते है। और आपकी बातों और ज्यादा ध्यान से सुनते है तथा आपको और आपकी बातों मै और ज्यादा Interested लेतें है | ये बात हमेशा ध्यान रखें की आप अपनी बातों को कभी भी अधूरा ना छोड़े और सामने वाले की बात को भी पूरा होने दे उन्हें भी अनसुना ना करें|
8.जिम्मेदार होना
एक लीडर को हमेशा अपने काम के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए और हर काम उसे टाइम पर आर पूरा करना चाहिए और अपने टीम मेम्बेर्स को भी उनकी जिम्मेदारी बतानी चाहिए की वो भी अपना काम टाइम पर करें
एक लीडर को अपनी टीम को समय समय पर ट्रेनिंग देनी चाहिए ताकि वो अपने काम मै Improvement कर सकें वो उसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करें| इसके लिए वो उन्हें इस तरह से जिम्मेदार बना सकतें है जैसे-
• Competition को कैसे फेस करना है
• अच्छा listener बनाये
• धैर्य रखना सिखाये
• Employees के work को appreciate करें
• कंपनी के rules और regulation के बारें मै बताएं
9.भरोसेमंद होना
एक लीडर को हमेशा भरोसेमंद होना चाहिए है क्योकि ये कंपनी का बहुत important सदस्य होता है और कंपनी इस पर भरोसा करती है तो एक लीडर को अपने work ओर office से रिलेटेड बातों को confidential रखना चाहिए किसे बहार वाले व्यक्ति नही बतानी चाहिए इससे हमारी कंपनी डेंजर मै पड़ सकती है |
10. हमेशा उत्साहित रहना (Enthusiasm)
एक अच्छा लीडर हमेशा उत्साह, जोश , और उमंग से भर रहना चाहिए , क्योकि दोस्तों आपने सुना होगा जब इंसान उत्साही और जोश से भरा होता है तो वो बड़ी से बड़ी जंग भी जीत लेता है तो अगर आप उत्साहित होंगे तो आपके employees आप को देखकर अपने आप ही उत्साही हो जायेंगें| और पूरी लगन और मेहनत के साथ आपके साथ काम करेंगे|
तो दोस्तों आज हमें जाना की एक लीडर क्या होता है और अगर आपको एक अच्छा लीडर बनना है तो आप मै ये Quality होनी बहुत जरुरी है तभी आप अपने मकसद मै कामयाब हों पाएंगे और एक अच्छे लीडर बन पाएंगे|
" एक अच्छा लीडर ना केवल organization के लिए important होता है बल्कि ये अपनी टीम को motivate करके एक future लीडर बनाने की क्षमता रखता है |"
तो दोस्तोंआपको आज का आर्टिकल कैसा लगा हमें बताइए और अगर आपको अच्छा लगा तो अपने friends और अपने relatives से जरुर share करें
धन्यवाद|